लापरवाह चिकित्सक एवं पैरामेडिकल कर्मी अब कार्यवाही के लिए रहे तैयार-जिलाधिकारी
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया तथा इलाज के लिए आये मरीजों से बातचीत कर उनका कुशलक्षेम भी जाना। और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाएं मरीजों को समय से मुहैया होती रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होने कहा कि अब लापरवाह चिकित्सक एवं पैरामेडिकल कर्मी कार्यवाही के लिए तैयार रहे। यदि मरीजों को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने में शिथिलता मिली तो सम्बन्धित चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल कर्मियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया कि अस्पताल में तैनात सभी चिकित्सको/पैरामेडिकल कर्मियों की शत्-प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित रखें, ताकि मरीजों को इधर-उधर भटकना ना पड़े, उन्होनें कहा कि अस्पताल में संचालित सभी वार्डाे एवं यूनिटों में स्वयं निगरानी रखें, ताकि अस्पताल में आये मरीजों को कोई दिक्कत न होने पाये। जिलाधिकारी ने एस0एन0सी0यू0 में भर्ती नवजात शिशुओं को बेहतर ढंग से देखभाल करके उन्हें स्वस्थ्य बनाया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने इलाज कराने आए मरीजो की संख्या, पैथालोजी में जांच कराने वाले मरीजो की संख्या, एक्सरे, अल्ट्रासाउण्ड, सिटी स्कैन, ब्लड बैंक,ओ पी डी, एस0एन0सी0यू0 वार्ड, लेबर रूम, जच्चा-बच्चा वार्ड, महिला वार्ड, रसोई घर, महिला/पुरूष वार्ड, पी0एन0सी0 वार्ड, किचन, जनरल वार्ड, डायलिसिस रूम, ए0ई0एस0/जे0ई0 वार्ड एवं पोषण पुर्नवास केन्द्र सहित अनुभागो से सम्बन्धित ब्यौरा तलब कर जानकारी ली और मरीजो को सभी सुविधाए पूरे पारदर्शिता के साथ मुहैया कराने के साथ-साथ मरीजो के साथ बेहतर व्यहार कर सेवा भाव के रूप में अस्पताल में प्रदत्त सभी सुविधाए मुहैया कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। उन्होनें जोर देते हुए कहा कि, यदि किसी भी चिकित्सक या पैरामेडिकल कर्मी की लापरवाही करने की शिकायत मिली तो निश्चित ही कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को भी निर्देश दिया कि वे जिले के भी सभी सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 के अधीक्षकों के माध्यम से अस्पतालों की सभी व्यवस्थाए सुनिश्चित रखें, ताकि अस्पताल में आने वाले सभी मरीजो को कोई कठिनाई न होने पावे। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया की अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं गर्भवती महिलाओं को खान-पान, दवा, इलाज, टीकाकरण आदि में विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होने कहा कि मानक के अनुरूप साफ-सफाई कराकर सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त रखा जाय। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 रामगोपाल सहित अन्य चिकित्सक गण, मेडिकल/पैरामेडिकल कर्मी तथा सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।