जिलाधिकारी ने हेल्थ कैंप का किया शुभारंभ, 86 मरीजों ने कराया इलाज

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। रेडक्रास सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। संयुक्त जिला चिकित्सालय स्थित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में आयोजित कैंप का उद्घाटन डीएम कृतिका शर्मा ने फीता काटकर किया। इस मौके पर मेंदाता की ओर से न्यूरो चिकित्सकों ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच के साथ उन्हें सलाह भी दिया। इस मौके पर 86 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें सलाह दी गई। इस मौके पर जिलाधिकारी ने मेदांता हास्पिटल लखनऊ से आए हुए चिकित्सकों के साथ मार्केटिंग टीम से जिले के आयुष्मान कार्ड धारकों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा दिलाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो सुविधाएं जिले में उपलब्ध नहीं है। वह सुविधा आप लोग जिले के लोगों को उपलब्ध कराए। खास तौर से बच्चों को होने वाले कार्डियक समस्या की जांच जिले में ही करने का प्रयास करें तभी इस तरह के कैंप का उद्देश्य पूरा हो पाएगा। उन्होंने पूरी जांच सुविधा के साथ हेल्थ कैंप कराने को कहा है। वहीं इस मौके पर शिविर में शहर के विभिन्न जगहों से आए मरीजों का ब्लड प्रेशर, शुगर, ब्लड, ऑक्सीजन, ईसीजी सहित अन्य जांच की गई। शिविर में मेदांता की ओर से आए न्यूरो फीजिशिएन डॉ. पारिजात मिश्र ने 86 मरीजों की जांच कर उन्हें चिकित्सीय सलाह दिया। वहीं इस मौके पर पुनर्वास केंद्र द्वारा सात मरीजों की फिजियोथेरेपी की गई।
इस मौके पर सोनू पाठक, शशांक अग्निहोत्री, नर्सिंग स्टाफ में प्रियंका व शालिनी मौजूद रहीं।