बिना टिकट यात्रा करते 62 यात्री मिले

बदलता स्वरूप गोंडा। बलरामपुर-गोण्डा व बहराईच गोण्डा प्रखंड रेलमार्ग के बीच चलने वाली अप व डाउन ट्रेनों में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे आशुतोष गुप्ता के आदेश पर क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष कुमार के नेतृत्व में प्लेटफार्म निरिक्षक के.एल.यादव ने रेलवे सुरक्षा बल के सहयोग से अभियान चला कर चेकिंग के दौरान 62 बिना टिकट यात्री पकड़े। बिना टिकट यात्रा कर रहे 62 यात्रियों से जुर्माने के तौर पर 30605 रेलवे राजस्व के रूप में वसूले गए। इस दौरान टिकट परिक्षक एस. के. पटेल, आशीष कुमार व आर० पी० एफ के जवान माजूद रहे।