बदलता स्वरूप लखनऊ। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री, भारत सरकार, अजय मिश्र ’टेनी’ ने आज मैलानी जं0 स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में मैलानी-शाहगढ़ रेल खण्ड के आमान परिवर्तित खण्ड का लोकार्पण एवं आमान परिवर्तित खण्ड पर यात्री यातायात का शुभारम्भ पर (उदघाटन विशेष गाड़ी) को हरी झण्डी दिखाकर किया। इस अवसर पर समारोह को सम्बोधित करते हुये अजय मिश्रा ’टेनी’ ने कहा कि पूर्वाेत्तर रेलवे द्वारा पिछले नौ वर्षों में कई रेल परियोजनाओं को पूरा किया गया है। इस क्षेत्र में रेल के माध्यम से विकास हेतु हम सतत् प्रयासरत हैं। भारतीय रेलवे पर बड़े पैमाने पर आमान परिवर्तन, दोहरीकरण, नई रेल लाइन, विद्युतीकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व में कैबिनेट कमेटी ने भारतीय रेलवे का विकास तीव्रगामी हो रहा है। पूर्वाेत्तर रेलवे की सभी एम.जी.लाइनों को बी.जी.लाइनों में परिवर्तित किया जा रहा है। इसी क्रम में लखनऊ-पीलीभीत बरास्ता सीतापुर-मैलानी 263 किलोमीटर रेल खण्ड के आमान परिवर्तन परियोजना के अन्तर्गत चौथे चरण में 44 किमी. लम्बे मैलानी-शाहगढ़ रेल खण्ड का आमान परिवर्तन कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिस पर आज से यात्री यातायात का शुभारम्भ किया जा रहा है। अमृत भारत स्टेशन योजना के अर्न्तगत मैलानी स्टेशन का 17.76 करोड़ रुपए की लागत से सौन्दर्यीकरण, उन्नयन, विस्तारीकरण का निर्माण कार्य किया जा रहा है। मैलानी-शाहगढ़ नव आमान परिवर्तित रेल खंड पर रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु उद्घाटन विशेष गाड़ी 05030/05029 मैलानी-शाहगढ़-मैलानी के संचलन का शुभारम्भ आज किया गया।बहेलिया बुजुर्ग से 12.05 बजे, गोला गोकरन नाथ से 12.23 बजे, बांकेगंज 12.37 बजे छूटकर मैलानी 13.20 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में एस.एल.आर के 02 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 कोच सहित कुल 12 कोच लगाये जायेगे। इसके पूर्व, मण्डल रेल प्रबन्धक पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ आदित्य कुमार ने केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री, भारत सरकार, अजय मिश्र ’टेनी एवं विधायक हरविन्दर कुमार साहनी उर्फ रोमी साहनी, विधायक योगेश वर्मा का स्वागत करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री जी की विशेष पहल पर रेलवे के आधारभूत ढाँचें को मजबूत करने का अनेक स्तरों पर प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में 263 किमी. लम्बे ऐशबाग-पीलीभीत रेल खण्ड का चरणबद्ध तरीके से आमान परिवर्तन आर.वी.एन.एल. द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर मंडल के शाखाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अनुज कुमार सिंह ने किया।आज मैलानी जं0-शाहगढ़ स्टेशनो के मध्य तक चलने वाली विशेष शुभारम्भ सवारी गाड़ी में 75 रेल यात्रियों ने टिकट लेकर अपनी यात्रा की।