बदलता स्वरूप बहराइच। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. रंजन वर्मा ने बताया कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार धनतेरस के उपलक्ष्य में ‘‘अष्टम आयुर्वेद दिवस‘‘ मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। जिसकी थीम ‘‘हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद’’ है। इसी कड़ी में जिला प्रसाशन एवं आयुष विभाग बहराइच द्वारा 10 नवम्बर 2023 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर के प्रांगण में संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा पूर्वान्ह 10 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर से राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बहराइच तक जागरूकता रैली निकाली जायेगी तथा स्पेशलिस्ट क्लीनिक का उद्घाटन मध्यान्ह 12 बजे एवं अपरान्ह 12ः30 बजे पौधरोपण का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal