बदलता स्वरूप बलरामपुर। मां पाटेश्वरी धाम देवीपाटन तीर्थ विकास परिषद के गठन का प्रस्ताव पास करके मुख्यमंत्री जी ने पूरे मंडल को खासकर बलरामपुर जनपद को दीपावली के पहले एक बड़ा उपहार दिया। इस फैसले से हम सब बहुत खुश हैं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व आदर्श नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह ‘धीरु’ ने कही। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव के बहुत दूरगामी परिणाम होंगे। उन्होंने कहा कि शारदीय और चैत्र नवरात्रि के समय लाखों की संख्या में श्रद्धालु देश-विदेश से आते हैं, इसके अलावा सैकड़ो की संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालु दरबार मे आते हैं। इस प्रस्ताव से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और विकास के नए आयाम खुलेंगे। विदित हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट की बैठक गुरुवार को अयोध्या में सम्पन्न हुई। जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी। इसी क्रम में मां पाटेश्वरी धाम देवीपाटन तीर्थ विकास परिषद के गठन की प्रक्रिया के प्रस्ताव को भी पास किया गया।
