एम पी बिरला सीमेंट ने मनाया दिवाली समारोह

डीलरों को परिवार सहित किया सम्मान

बदलता स्वरूप गोण्डा। एम पी बिरला सीमेंट ने यशमय रिजॉर्ट गोंडा में मनाया दिवाली समारोह। कम्पनी के रीजनल हेड अविनाश सिंह, अश्वनी सिंह ब्रांडिंग हेड उत्तर प्रदेश, ब्रांच हेड अयोध्या श्रीप्रकाश श्रीवास्तव, राजेश जायसवाल सी एन्ड एफ गोंडा व बलरामपुर, अवधेश सिंघानिया सेल्सपरमोटर एवं सेल्स ऑफिसर पुष्कर श्रीवास्तव, विजय पात्रा, दीपक सिंह एवं समस्त सेल्स ऑफिसर और डीलर्स ने शिरकत की। अविनाश सिंह ने कम्पनी की उत्तर प्रदेश में आने वाली भावी योजनाओं एवं विक्रेत्ताओं के लिए आने वाली विभिन्न योजनाओं को विस्तारपूर्वक वर्णन किया। श्रीप्रकाश और टीम ने दिवाली के शुभ अवसर पर डीलरों को हार्दिक बधाई दी। सभी डीलर बंधुओं को धनवर्षा स्कीम के तहत सोना चांदी की स्कीम एवं विभिन्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमे गोंडा और बलरामपुर के दो सौ डीलर और परिवार उपस्थित रहे।