अवैध शराब के विरुद्ध की गई कार्यवाही-

गोण्डा। थाना को0 मनकापुर द्वारा दूधनाथ पुत्र स्व0 शिम्भू नि0 ग्राम महुवाडीह थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-175/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत की गयी। थाना छपिया द्वारा रीना देवी पत्नी सुखीराम नि0 भवाजितपुर थाना छपिया जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-77/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत की गयी।

थाना मोतीगंज द्वारा केशव राम सोनकर पुत्र हीरालाल सोनकर नि0 मरिकबन मौजा सीहागांव थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-89/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर उपरोक्त सभी को जेल भेजा गया।