अवैध सुतली बम रखने का अभियुक्त गिरफ्तार

बदलता स्वरूप गोंडा। थाना को0 तरबगंज पुलिस क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री (पटाखे) रखने के आरोप में आरोपी अभियुक्त 01. मो0 जहीरूद्दीन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 09 बोरियों व 01 गत्तों में अवैध पटाखे (सुतली बम) व भिन्न भिन्न ब्राड़ के पटाखे बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली तरबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।