गोण्डा। 21 मार्च को वादी जामिर अली पुत्र मोहीउद्दीन निवासी दुल्हापुर पहाड़ी माफीपुरवा थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा की लड़की जाफरून उम्र 10 वर्ष ,पुत्र फूलबाबू उम्र 03 वर्ष तथा भतीजी नजीबुन उर्फ विस्तुइया उम्र करीब 08 वर्ष जो गाँव के खेत में सुबह शौच के लिए गयी थी वहीं विपक्षी नीरज अवस्थी पुत्र दिनेश अवस्थी उर्फ सलन अवस्थी निवासी कुरासी थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा से किसी बात को लेकर गाली-गलौज होने लगी थी। जिसमें विपक्षी द्वारा प्रार्थी की भतीजी नजीबुन उर्फ विस्तुइया उपरोक्त के ऊपर धारदार हथियार (हसिया) से प्रहार कर दिया था।। जिसमें प्रार्थी की भतीजी को गम्भीर चोटे आयी है।
बच्ची की ईलाज हेतु जिला अस्पताल से लखनऊ ले जाते समय मृत्यु हो गयी थी। वादी की तहरीर पर थाना इटियाथोक में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने घटना को संज्ञान में लेकर अभियुक्त की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश प्र0नि0 इटियाथोक को दिए थे। जिस पर इटियाथोक पुलिस द्वारा तत्काल आरोपी अभियुक्त नीरज अवस्थी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आलाकत्ल हसिया बरामद कर लिया गया है।वहीं विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।