बदलता स्वरूप बलरामपुर। पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में ‘दीपावली‘ पर्व के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी के नेतृत्व में हाउस बोर्ड प्रतियोगिता एवं रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया किया गया। हाउस बोर्ड प्रतियोगिता के अन्तर्गत प्राइमरी ग्रुप मे आजाद हाउस प्रथम, गांधी हाउस द्धितीय, सुभाष हाउस तृतीय तथा टैगोर हाउस चतुर्थ, जूनियर गु्रप में कक्षा-6 प्रथम, कक्षा-7 एवं 8 द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर ग्रुप में सुभाष हाउस प्रथम, आजाद हाउस द्वितीय, गांधी हाउस तृतीय एवं टैगोर हाउस ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। रंगोली के अन्तर्गत विद्यालय की अध्यापिका लता श्रीवास्तव, अपर्णा पटवा, दिव्या पाण्डेय, नेहा श्रीवास्तव, किरन मिश्रा, अर्चना श्रीवास्तव, नीलम श्रीवास्तव, पूनम चौहान, उर्वशी शुक्ला, प्रियंका मिश्रा, रूबी त्रिपाठी, रीना श्रीवास्तव, रेशू तिवारी एवं उमा तिवारी की संरक्षता में विद्यालय के छात्राओं में प्रतिभा, अदिती, कृष्णा, फरहत, अर्पिता, दर्शिका, स्वरा, सुनैना, मान्या, अलीना, पूर्वी, यशी एवं अनन्या ने बहुत ही सुन्दर एवं विशाल रंगोली बनाकर प्रदर्शन किया। इसी क्रम में समस्त छात्र-छात्राओं ने सुन्दर-सुन्दर ग्रीटिंग कार्ड बनाकर अध्यापक/अध्यापिकाओं को देकर दीपावली की शुभकामनाएं दी। अन्त में ‘दीपावली‘ के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने बच्चों को बताया कि आप सभी लोग दीपावली के अवसर पर अपने आस-पास के कूड़ा-करकट तथा घर की साफ-सफाई इत्यादि करके घर को सुन्दर बनायें। साथ ही बच्चों द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुति को देखकर समस्त प्रतिभागिओं का उत्साहवर्धन किया इस अवसर पर विद्यालय, उप प्रधानाचार्या/प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित समस्त अध्यापक/अध्यापिकाओं नें छात्राओं के मनमोहक कार्यक्रम को देखकर सराहना की तथा बच्चों को प्रोत्साहित किया।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal