महिलाओं के जागरूक होने से स्वस्थ होगा परिवार-राम गोविंद मौर्य
बदलता स्वरूप अंबेडकरनगर। जनपद अंबेडकरनगर के ब्लॉक बसखारी में डिटोल बनेगा स्वस्थ इंडिया और जागरण पहल के संयुक्त तत्वावधान डिटोल डायरिया नेट ज़ीरो कार्यक्रम के अंतर्गत जन्म से छः साल के बच्चो के लिए ब्लॉक के 11 गुलाबी दीदी का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जो अपने क्षेत्र के 800 से 1000 गुलाबी दीदी को बच्चो को डायरिया से बचाव व डब्ल्यू0 एच0ओ0 के सात सूत्र पर प्रशिक्षित करेगी और गाँव गाँव जाकर जागरूकता की मुहिम को आगे बढ़ाने के साथ प्रशिक्षित करेगी। ब्लॉक के समस्त गाँवो में अपने डब्ल्यू0 एच0ओ0 के सात सूत्रीय कार्यक्रम के साथ जोड़ेगी। ब्लॉक कंसलटेंट राम गोविंद मौर्य द्वारा 11 लीड गुलाबी दीदी को डब्ल्यू0 एच0ओ0 के सात सूत्रीय कार्यक्रम के साथ प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें कार्यक्रम प्रबंधक श्री अमिताभ सिंह जी मौजूद रहे। कार्यक्रम प्रबंधक अमिताभ सिंह ने प्रशिक्षण में आये हुए गुलाबी दीदी से कहा कि सभी देशवासी स्वस्थ जीवन जी सके यही हमारा और डब्ल्यू0 एच0ओ0 का लक्ष्य है। ब्लॉक कंसलटेंट राम गोविंद मौर्य ने कहा कि जब प्रत्येक गाँव की महिलाएं स्वस्थय के प्रति जागरूक हो जायेगी तो देश का प्रत्येक नागरिक ठीक होगा। इस अवसर पर विमला देवी, अर्चना मौर्या,अंतिमा कुमारी, श्वेता कुमारी, प्रेमकला, सुमन, पिंकी, डेली मौर्या, प्रीति वर्मा, अंजू देवी सहित दर्जनों महिलाएं मौजूद रही।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal