हनुमानगढ़ी मंदिर पर चिकित्सा व रक्तदान शिविर का आयोजन

अन्नकूट भंडारे में हज़ारों लोग ने प्रसाद ग्रहण किया

वैभव त्रिपाठी
बदलता स्वरूप बलरामपुर। आज वीर विनय चौक स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर पर हनुमान जयंती महोत्सव के अंतर्गत विशाल भंडारे, चिकित्सा व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। महंत महेंद्र दास की उपस्थिति में सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ला, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह व चंद्र प्रकाश सिंह गुड्डू, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस ने वीर विनय चौराहा स्थित श्री हनुमान गढ़ी मन्दिर पर परंपरागत श्री हनुमान जयंती महोत्सव के विशाल अन्नकूट भंडारे व श्री रामा कृष्णा इंटरनेशनल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क मेडिकल कैम्प व रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी, अनूप चंद्र गुप्ता, डॉ अजय सिंह पिंकू, ब्लाक प्रमुख राकेश तिवारी, मनोज तिवारी, प्रवीण सिंह, गोविंद सोनकर, ब्लाक प्रमुख हेमंत जायसवाल, पंकज सिंह, संजय शर्मा, वरूण सिंह, बृजेन्द्र तिवारी, अवधेश तिवारी, संदीप उपाध्याय, डब्बू मिश्रा, महेश मिश्रा, पवन शुक्ला सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।