रोहित शर्मा और सचिन गुप्ता की जोड़ी ने मचाया धमाल

बदलता स्वरूप गोंडा। ददुआ बाजार स्थित सोनार गली में जय मां लक्ष्मी पूजा युवा मंच द्वारा मां लक्ष्मी पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें सोमवार को रात्रि जागरण का आयोजन किया गया जिसमें भजन गायक शिवा पंडित ने गाया, आ गये गौरा के प्यारे मुलाकात हो गई, मूषक वाले से हमरी मुलाकात हो गई …के भजन के साथ भजनों की शुरुआत की।..भजन गायक रिजु राज ने गाया, कितना सुन्दर कितना प्यारा गणपति का परिवार है …हिन्दू धर्म की निर्मल ज्योति जलाएं गा,भारत में सिर्फ भगवा अब लहराएगा ..अपनी गर्ज पर माथा टेक रहा है कोई देखे न देखे बाबा देख रहा है .फिर सुप्रसिद्ध भजन गायिका मानसी अग्रवाल के भजनों पर भक्त खूब झूमे। उन्होंने गाया – आ जा मां इक बार, मेरे घर आजा मां..जो मैया जी की ताली ना बजाए… शेरा वालिए वो मां शेरा वालिए,तेरी बेटी तुझे बुलाएं मां शेरा वालिए आदि भजनों की हाजिरी लगाई। उसके बाद भजन गायक सचिन गुप्ता ने गाया ,शिव ने श्रृंगार किया है गौरा क्या बाकी …हारा हूं बाबा पर तुझ पर भरोसा….तू कृपा कर बाबा कीर्तन करवाऊं गा .भजन गायक रोहित शर्मा ने गाया – मेरी झोपड़ी के भाग्य खुल जायेंगे राम आयेगे ..लेने आजा रींगस के मोड़ पे आदि भजनो की हाजिरी लगाई। फिर भजन गायिका दीपिका मिश्रा ने गाया, तूने पकड़ा हाथ मेरा मैं बड़ी मस्ती में हूं .. मैं हूं तेरा नौकर बाबा हाजरी रोज लगाता हूं बिन पानी के नाव ढेल रहा है वो नसीबों से ज्यादा दे रहा है आदि भजनों की प्रस्तुति दी। राजा छलिया ग्रुप द्वारा तरह-तरह की झांकियां दिखाई गई। म्यूजिक में विनय म्यूजिशियन ग्रुप रहा। मंच का संचालन अंकित शुक्ला ने किया। भजन के समाप्ति पर तारा रानी की कथा हुई। उसके बाद आरती हुई और प्रसाद वितरण हुआ। कार्यक्रम में कमेटी की सदस्या प्रतिष्ठा वर्मा ने सुप्रसिद्ध भजन गायिका मानसी अग्रवाल एवं साक्षी कसौधन ने भजन गायिका दीपिका मिश्रा के साथ सभी भजन गायकों को राम दरबार का फोटो फ्रेम और दुप्पटा पहनाकर सम्मानित किया।

इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष अमन वर्मा, महामंत्री अजय कसौधन, कोषाध्यक्ष अमन कसोधन, शिवम गुप्ता, प्रखंर तिवारी ,सुनील कसौधन,गौरव गुप्ता,विवेक कसौधन, सनी कसौधन, देवेंद्र कसौधन, कृष्ण कुमार पटवा, अमित मोदनवाल, राहुल जायसवाल ,सौरभ कसौधन, राजन कसौधन, शुभम कसौधन, अभिषेक चैनानी, सुधीर कसौधन, राधेश्याम गुप्ता सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। उधर बहराइच रोड मल्लापुर बाजार में लक्ष्मी पूजा द्वारा रात्रि जागरण का आयोजन किया गया जिसमें भजन गायक पंकज निगम, तनु शाह,राकेश गोस्वामी आनंद सोनी भजन गायकों ने मां लक्ष्मी के समझ भजनों की हाजिरी लगाई। इस आयोजन में लल्ला पांडे, महेन्द्र पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।