बालेश्वरगंज बाजार में मित्र मंडली की बैठक में हुई चर्चा

बदलता स्वरूप गोण्डा। थाना वजीरगंज के बालेश्वरगंज बाजार स्थित अजय सिंह मेडिकल स्टोर पर मित्र मंडली की बैठक की गई। सभी के साथ तमाम विषयों पर चर्चा हुई।इस बैठक के अवसर पर अभिमन्यु शुक्ला, ठाकुर अजय सिंह, सैलेंद्र पांडे, सूरज दूबे, रणधीर सिंह, राजेश दुबे, पंकज दुबे, अरुण शुक्ला, शशिधर पांडे, गुड्डू दूबे, शिवपूजन पांडे, दुर्गेश जायसवाल पत्रकार मौजूद रहे।