बदलता स्वरूप गोण्डा। वजीरगंज के बालेश्वरगंज ग्राम सभा भरहापारा के सीरपुरवा में कई वर्षो से सम्माय माता मंदिर पर गणेश लक्ष्मी का हर वर्ष श्रद्धा सुमन के साथ लोग पूजा करते हैं और बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं। उक्त आयोजन में प्रधान के भाई सुशील कुमार गोस्वामी ने कहा कि प्रधान के अत्यधिक व्यस्त होने के कारण मुझे यह अवसर प्राप्त हुआ है यह मेरी बहुत बड़ी उपलब्धि और सौभाग्य है कि आज मुझे सम्मय माता स्थान पर गणेश लक्ष्मी की पूजन वह शुभारंभ में फीता काटकर शुभारंभ करने का सौभाग्य मिला है यह मेरे जीवन की बहुत बड़ी उपलब्धि है। शुभारंभ के मौके पर संजय जायसवाल, नंदकिशोर यादव, शिवा जायसवाल, अजय गुप्ता, राम जी जायसवाल, सौरभ मिश्रा, अनिल जायसवाल ननके यादव व ग्रामवासी रहे।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal