बदलता स्वरूप गोंडा। कल राजित राम शर्मा पुत्र स्व0 रामकेदार निवासी ग्राम दत्तनगर माफी थाना धानेपुर गोण्डा ने सूचना दिया कि दीवाली को मेरे लड़के की बरही में गीतसंगीत कार्यक्रम के दौरान बगल गाँव के कुछ लोगो द्वारा कार्यक्रम में व्यवधान डाल रहे थे, मना करने पर उक्त लोगो द्वारा जान से मारने की नियत से तमंचा फायर कर दिया व मारपीट के दौरान चोटे भी आयी है उक्त सूचना पर थाना धानेपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना को एसपी अंकित मित्तल ने संज्ञान लिया जिस पर थाना धानेपुर पुलिस द्वारा आरोपी अभियुक्तगण सुनील कुमार, महेश पुत्र जिलाजीत यादव व सौरभ सिंह को गिरफ्तार कर सुनील कुमार के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 अदद अवैध तमंचा व 05 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना धानेपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।
