गोंडा।
बाबा बालेश्वरनाथ मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर एस एन पांडेय मेमोरियल हास्पिटल वजीरगंज के डा अश्विनी कुमार पांडेय, डा अविनाश पांडेय, डा आकृति पांडेय, डा रवी ने शनिवार शाम तक प्रसाद वितरण किया और निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में सैकड़ों भक्तों ने जांच कराई फिर दवाइयां ली।
कई मरीजों को व्यायाम करने को चिकित्सकों ने बताया। आयोजन में डा ओपी भारती, अवधेश पांडेय समाजसेवी शशिधर पांडेय, अंकित पांडेय, प्रमोद शुक्ला, आद्या प्रसाद पांडेय, विजेंदर पाठक, रामजी तिवारी, अंकित पांडेय उपेंद्र सिंह, महेश सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे रहे।