कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में चला नशा मुक्ति अभियान

बदलता स्वरूप गोंडा। विकासखंड झंझरी के सीहा गांव में कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अर्जुन वर्मा की अध्यक्षता में नशा उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने नशा उन्मूलन पर विस्तृत चर्चा करते हुए लोगों को बताया। नशा से लोगों को दूर रहना चाहिए। कार्यक्रम को जिला प्रवक्ता शिवकुमार दुबे ने संबोधित करते हुए कहा कि नशा जो अपने आप को समाज को नकारात्मक रूप से न करते हुए अच्छे काम का नशा करने की आदत लोगों में होनी चाहिए। जिससे समाज का भला हो परिवार का भला हो किंतु ऐसा नशा जो स्वयं को नुकसान पहुंचा सकता है और समाज को नुकसान पहुंचाए वह नशा नहीं करना चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला महामंत्री बाबा राम श्रृंगार भारती, अनमोल वर्मा, रामायण वर्मा, राजेश, सत्यम मिश्रा, निर्मल सोनी, काशीराम पासवान सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।