माँ लक्ष्मी व गणेश प्रतिमा का विसर्जन जल पुलिस के द्वारा कराया गया

बदलता स्वरूप अयोध्या। सरयू नदी में बड़ी ही सावधानी और सतर्कता पूर्वक श्री माँ लक्ष्मी व गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। प्रतिमा विसर्जन कराने में जल पुलिस एवं पुलिस मित्रो का बहुत ही बड़ा सहयोग रहा, जिन्होंने ड्यूटी पर तैनात होकर विसर्जन को बड़ी सावधानी एवं कुशलता के साथ सरयू नदी में विसर्जन करवाने में बड़ी मदद व सहयोग किया विसर्जन के दौरान कोई भी लापरवाही व असावधानी की घटना बिल्कुल भी घटित नहीं हुई। विसर्जन के दौरान, शराब के नशे में रिंकू पुत्र नारायण व दूसरा दिल्लू पुत्र हरिप्रसाद पता दुल्लापुर नवाबगंज जिला गोंडा के रहने वाले हैं जो माँ लक्ष्मी व गणेश की प्रतिमा विसर्जित के दौरान गहरे पानी में डूबने लगे जिसको डूबता देख जल पुलिस की टीम ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए गहरे पानी से बचाकर सकुशल बाहर निकाल कर लाया गया। जिनके अथक प्रयास व कार्य को देखकर स्थानीय लोगों ने जल पुलिस एवं पुलिस मित्रों का सराहना की। ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस प्रभारी रुबे प्रताप मौर्य, कांस्टेबल नित्यानन्द यादव, कांस्टेबल पंकज पाल व पुलिस मित्र के हरीश माझी, चैतराम माझी लवकुश माझी, रघुवीर शुक्ला, भोले नाथ, पवन कुमार, बलराम यादव शामिल रहें।