बदलता स्वरूप गोंडा आज नितिन श्रीवास्तव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला गोण्डा द्वारा जिला कारागार गोण्डा मे विचाराधीन बंदियो एवम दोष सिद्ध बंदियो के मध्य विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इसी दौरान महिला बैरक, किशोर बैरक एवम बैरक नम्बर 15 बी का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान पाकशाला एवम कारागार अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया। कारागार अस्पताल के निरीक्षण के दौरान 2 बंदी फर्श पर लेटे हुये मिले, जिन्हे विस्तर पर लेटाने हेतु कारागार अधीक्षक को आदेशित किया गया। आज के विधिक साक्षरता शिविर के दौरान कारागार अधीक्षक पी के सिह एवम अन्य बंदीरक्षक तथा एoडीoआर सेन्टर के कनिष्ठ लिपिक कन्हैयालाल तिवारी, संदीप राही, अंकित वर्मा उपस्थित रहे।
