कलशयात्रा से शुरू होगा श्री मद भागवत कथा

बदलता स्वरूप गोन्डा। रानी बाजार स्थिति श्री राम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला में आज से कोलकत्ता से पधारे हुए कथा ब्यास श्रीकान्त शर्मा जी के मुखारबिन्दु से श्री मद भागवत कथा महायज्ञ आज से शुरू होगा । कार्यक्रम का सुभारमभ कलश यात्रा से होगा। कलशयात्रा सुबह श्री श्याम मादिर से निकाली जायेगी जो ददुआ बाजार अग्रसेन चौराहा रानी बाजार होते हुए कथा स्थल पर समाप्त होगा ये कार्यक्रम हरद्वारी लाल मित्तल द्वारा आयोजित किया गया है।