बदलता स्वरूप गोंडा। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रमुख एजेंडे को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के.बी.भारती ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पार्टी संगठन की मजबूती सहित 2024 के चुनाव की रणनीति को लेकर 19 नवंबर को गोंडा जनपद के सिंचाई विभाग डाक बंगले में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारीयो सहित देवी पाटन मंडल के सभी जनपदों के जिला अध्यक्ष ,महासचिव एवं ब्लॉक लेवल पर कार्यरत सभी पदाधिकारीयो के साथ समीक्षा बैठक की गई और तमाम महत्त्वपूर्ण विषयो पर चर्चा करके योजना बनाकर कार्य किया जाएगा। मंडलीय बैठक के संयोजक जिला अध्यक्ष काशीराम मौर्य द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष के. बी. भारती, बहन कु0कमल राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, प्रदेश सचिव व देवीपाटन मंडल के प्रभारी अरुण कुमार कोरी, विशिष्ट अतिथि महासचिव डॉ. कल्पराम त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष जटाशंकर वाल्मीकि, प्रदेश महासचिव महेश कुमार भदोरिया, अश्वनी श्रीवास्तव, मनोज मिश्रा, राजाराम तिवारी , प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता शिव बहादुर पासवान , प्रदेश सचिव व हरदोई के प्रभारी अशरफी लाल वर्मा, प्रवेश मंडली बैठक में सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष /सभी पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहें। वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष के बी भारती ने कहा भी कि देश में मोदी की सरकार और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आम जनता से जुड़े मुद्दों पर बहुत ही संजीदा तरीके से काम कर रही है व सभी सहयोगी दलों के नेताओं को निगमों और परिषदों मे जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। अब पूरे प्रदेश से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के पदाधिकारी अपने शीर्ष नेतृत्व एवं प्रदेश में योगी की सरकार से यह उम्मीद करते हैं कि लोक जन शक्ति पार्टी (रामबिलास) के नेताओं और पदाधिकारी को भी उचित स्थान का प्रतिनिधित्व दिया जाए ताकि लोजपा के पदाधिकारी भी अपने समाज के लोगों के उत्थान के लिए सरकार के साथ मिलाकर काम कर सकें ।
इस महत्वपूर्ण बैठक को लेकर सभी को मिलकर जिले के भीतर पार्टी को मजबूत करना है और आम जनता के हितों के लिए हमेशा काम करना है। समीक्षा बैठक व जनपद के सामाजिक समस्याओं सहित राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा करेंगे ।सभी लोग चिराग पासवान के विचारों को आम जनता तक पहुंचाएंगे और मिलकर साथ हमेशा चलते रहेंगे और पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लेते है। और 2024 के चुनाव में अपने प्रत्याशी और गठबंधन के प्रत्याशी को जिताकर पुनः मोदी की सरकार बनाएंगे। और अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को मजबूत करेंगे। ताकि आम जनमानस के दुख और दर्द को हमेशा हमेशा के लिए दूर किया जा सके और सरकार की मनसा के अनुरूप कार्य किया जा सके।
मुझे पूरा विश्वास है कि देवीपाटन मंडल की मंडलीय बैठक से उत्साहित होकर समस्त पदाधिकारी पूरे मंडल में बहुत ही जिम्मेदारी और योजना के साथ तरीके से अपने कार्यों का निर्वहन करेंगे वहीं महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पूनम विश्वकर्मा, कुसुम पांडे मंडल अध्यक्ष, मोनिका, दुर्गेश जायसवाल, अनुराग चौधरी, अजीज अहमद एडवोकेट, आदि मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal