प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने किया इंजीनियरिंग कालेज का निरीक्षण

बदलता स्वरूप गोण्डा। शनिवार को प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल जी द्वारा निर्माणाधीन राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज गोण्डा का निरीक्षण किया गया जहां पर उन्होंने कार्यदायी संस्था सी एण्ड डीएस के एक्सईएन को निर्देश दिए कि बचा हुआ कार्य जल्द से जल्द पूरा करा दिया जाये। निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा सभी मानकों को पूरा करते हुए ही कॉलेज का निर्माण कराया जाए। इससे पहले उन्होंने कलेक्ट्रेट चौराहा पर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके बाद उन्होंने विधायक निधि से सरदार पटेल सेवा संस्थान के पुस्तकालय भवन का शिलान्यास भी किया। इस मौके पर सभी सम्बन्धित अधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे।