माह नवम्बर के तृतीय सप्ताह से 26 जनवरी, 2024 तक ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का होगा आयोजन-जिलाधिकारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने बताया है कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जनपद में माह नवम्बर, 2023 के तृतीय सप्ताह से 26 जनवरी, 2024 तक ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के प्रभावी क्रियान्वयन व विस्तृत रूपरेखा तैयार किये जाने के निर्देश दिए गये है। जनपद में विकसित भारत संकल्प यात्रा 26 जनवरी, 2024 तक संचालित रहेगी, जिसमें जन हितार्थ केंद्र-राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का विकसित भारत संकल्प यात्रा(ल्ठैल्) वैन के माध्यम से भारत सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं का ऑडियो/विजुअल प्रदर्शन द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। उन्होने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि जनसामान्य/आम नागरिकों को केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी/लाभार्थीपरक योजनाओं के विषय में जानकारी/लाभान्वित कर उन्हें जागरूक किया जाए, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ सुगमता से पहुंच सके और जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उनका लाभ पात्र व्यक्तियों को मिल सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन हेतु जिला स्तर और ग्राम स्तर पर कमेटी का भी गठन किया गया है। उन्होने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे आपस में सामंजस्य बनाकर विकसित भारत संकल्प यात्रा से सम्बंधित स्टाल लगाए और लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लाक स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी एवं जिला स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जो चलाए जा रहे हैं विभिन्न कार्यक्रमों की निरंतर मानिटरिंग करेंगे। उन्होंने इस कार्य में लगे सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि इस कार्यक्रम के द्वारा पात्र व्यक्तियों सरकार की योजनाओं से छूट गए हैं, उनका चयन करके लाभ प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा हर गांव में जाएगी, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को जागरूक कर उन्हें लाभ प्रदान करना है।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में आयुष्मान भारत (ग्रामीण), पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि व्यापक प्रचार-प्रसार कर लाभ दिलाया जायेगा। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत आभियान, पीएम आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत अभियान (शहरी), पीएम ई-बस सेवा, कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन (अमृत), पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, पीएम सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान अवसंरचना, खेलों इंडिया, आरसीएस उड़ान और वंदे भारत ट्रेनें और अमृत भारत स्टेशन योजना प्रमुख है।
      उन्होने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा। इस कार्य में लगाये गये अधिकारी/कर्मचारी गांव-गांव जाकर लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दें। उन्होंने विभागवार सभी विभागाध्यक्ष को निर्देशित किया कि उन्हें जो भी दायित्व दिए गए हैं, उनका अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। इस कार्यक्रम में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।