बदलता स्वरूप बलरामपुर। रविवार को बलरामपुर चीनी मित्स लिमिटेड की बलरामपुर
इकाई में पेराई सत्र 2023 2024 का शुभारम्भ विधिवत् पूजा-अर्चना के साथ हुआ। इस अवसर पर केन कैरियर पर हवन-पूजन आयोजित किया गया तथा केन कैरियार में
गन्ना डालकर पेराई सत्र के शुभारम्भ की घोषणा की गई । इस अवसर पर
मुख्य यजमान निष्काम गुप्ता मुख्य प्रधान प्रबंधक ने पूजा-अर्चना एवं हवन कराया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि सदर विधायक पल्टूराम व विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला रहे।इस अवसर पर जिला गन्ना अधिकारी रणजीत सिंह कुशवाह एवं ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक सुनील कुमार सिंह भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर सभी किसान भाइयों व चीनी मिल के अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि चीनी मिल के समय से पेराई चालू कर देने से क्षेत्रीय गन्ना किसानों को बहुत लाभ मिलता है। जिससे अर्थ व्यवस्था का पहिया घूमने लगता है । इस अवसर पर चीनी मिल के मुख्य प्रधान प्रबंधक निष्काम गुप्ता ने बताया कि बलरामपुर चीनी मिल सदैव ही गन्ना कृषकों, जनसाधारण एवं कर्मचारियों के हित में कार्य
करती है जो आगे भी करती रहेगी। उन्होंने कहा कि चीनी मिल गन्ना मूल्य भुगतान में भी हमेशा से अग्रणी रही है और आगे भी गन्ना मूल्य भुगतान त्वरित गति से करती रहेगी। इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा की सभी अपने अपने कार्य को मेहनत, लगन तथा सेफ्टी के साथ कार्य करें। उन्होंने गन्ना कृषकों से साथ-सुथरा व अगोला, जड़पत्ती रहि गन्ना मिल में आपूर्ति करने की अपील की। साथ ही उन्होंने कृषकों से अपनी पर्ची के अनुसार ही गन्ने की कटाई करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर चीनी मिल में पेराई सत्र 2023 2024 के लिये पहली बार गन्ना लेकर आये किसान प्रदीप, बंशी लाल की ट्रॉली का भी पूजा कर गन्ना तौलकर किसान को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पेराई सत्र 2022 – 2023 में सर्वाधिक गन्ना आपूर्ति करने वाले कृषकों को विधायक पल्टूराम द्वारा सम्मानित भी किया गया। सम्मानित होने वाले गन्ना कृषकों में राम दत्त, राजित राम, अशोक कुमार सिंह, जगराज सिंह एवं सलिया बेगम रहे ।
इस अवसर पर चीनी मिल की ओर से प्रधान प्रबंधक राजीव अग्रवाल, प्रधान प्रबंधक गन्ना श्याम सिंह, प्रधान प्रबंधक यांत्रिकी योगेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रधान प्रबंधक उत्पादन एस.डी. पाण्डेय, प्रधान प्रबंधक यांत्रिकी
एम. के. अग्रवाल, अपर प्रधान प्रबंधक बी. एन. ठाकुर, उप-प्रधान प्रबंधक आईटी डीएस चौहान,
उप-प्रधान प्रबंधक क्यूसी उदयवीर सिंह, सहायक प्रधान प्रबंधक गन्ना अरुन कुमार श्रीवास्तव, सहायक प्रधान प्रबंधक गन्ना दिनेश कुमार शर्मा, सहायक प्रधान प्रबंधक उत्पादन ओ.पी.एस. यादव, श्रीनिवास सिंह, संजय कुमार सिंह, योगेन्द्र प्रसाद शुक्ला, सन्तोष राय, के.पी. सिंह, एस.पी. सिंह एवं समस्त
अधिकारी, कर्मचारी सहित गन्ना कृषक उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal