बदलता स्वरूप अयोध्या। आज नई दिल्ली, निर्माण भवन में केंद्रीय शहरी एवं आवासन मंत्री श्री कौशल किशोर जी से भाजपा जिला शोध प्रमुख (अवध क्षेत्र) मधु पाठक ने स्नेहिल भेंट कर उन्हें जय श्री राम का पटुका ओढ़ा स्वागत किया व उनके द्वारा पूरे देश में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान की सराहना की साथ ही कहा कि नशा मुक्ति अभियान चलायें जाने से न सिर्फ पूरा समाज बल्कि विशेष तौर पर युवा पीढ़ी जागरूक होंगी, नशा व्यक्ति के विचार, व्यवहार और भावनाओं को भी विकृत कर देता है। ऐसा अभियान प्रशंसनीय है उक्त अवसर पर मंत्री ने मधु पाठक का आभार व्यक्त किया। मंत्री के स्वागत सम्मान के बाद उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा यह प्रथम कर्तव्य है कि हमारे देश के युवा जागरूक हों और नशा मुक्ति के बारे में प्रचार-प्रसार करें। ताकि आने वाली पीढी नशे के चंगुल में न फंसे l और जो युवा नशे के जाल में फसे है उनको जागरूक करके नशे के नुकसान के बारे में बताये।
