बदलता स्वरूप गोंडा। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,गोण्डा नितिन श्रीवास्तव द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह, गोण्डा का निरीक्षण किया गया दौरान निरीक्षण अधीक्षक राजकीय सम्प्रेक्षण गृह गोण्डा द्वारा अवगत कराया गया कि निर्धारित क्षमता तीस के सापेक्ष आज कुल 62 किशोर यहा रह रहे है इन किशोरो मे से 20 किशोर गोण्डा जनपद के है शेष किशोर अन्य जनपद के है। इसी निरीक्षण के दौरान किशोरो के कमरे, विस्तर, वस्त्र इत्यादि की साफ-सफाई देखी गयी, इसके अलावा किचन घर और स्टोर रूम का भी निरीक्षण किया गया। स्टोररूम के निरीक्षण के दौरान वहा पर उपलब्ध समान यथा मसाले, विस्कुट, वेसन, सोयाबरी इत्यादि की इक्शपायरी डेट भी चेक की गयी, जो कि सही पाई गयी। इसी निरीक्षण के दौरान किशोरों से भी बातचीत की गयी और उनकी समस्याओ को भी सुना गया किशोरो की समस्या को सुनने के पश्चात उसके निवारण के लिए अधीक्षक राजकीय सम्प्रेक्षण गृह गोण्डा को आदेशित किया गयाः कुछ किशोरो द्वारा अंशकालीन रसोईया संजीव की शिकायत की गयी जिसके लिए भी अधीक्षक को आदेशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधीक्षक एसके दूबे केयर टेकर रमाशंकर कनौजिया व जिलाविधिक सेवाप्राधिकरण के कनिष्ठ लिपिक कन्हैयालाल तिवारी अंकित वर्मा उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal