बदलता स्वरूप गोंडा। प्रभारी जनपद न्यायाधीश श्रीमती पूजा सिंह के आदेश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा के सचिव नितिन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जनपद गोण्डा के समस्त उपजिलाधिकारी के साथ नगर मजिस्ट्रेट, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद् की बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा में आगामी 9 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रीलिटिगेशन/राजस्व प्रकरणों को चिन्हित कर निस्तारण करने के परिप्रेक्ष्य में आहूत की गयी। सचिव द्वारा बैठक में उपस्थित उपजिलाधिकारी सदर सुशील कुमार, नगर मजिस्ट्रेट चन्द्रशेखर, तहसीलदार करनैलगंज मनीष कुमार, नायब तहसीलदार मनकापुर अमरनाथ यादव, तहसीलदार-न्याय मनकापुर परशुराम, विद्युत विभाग की ओर जवाहर सिंह को आदेशित किया गया कि वे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों को चिन्हित कर निस्तारण करावें तथा आप लोग पूर्व में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित प्रकरणों से अधिकाधिक प्रकरणों का निस्तारण कराने का प्रयास करें। इस सम्बन्ध में आप सभी अपने अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारीगण के साथ बैठक करें तथा यह निर्देशित कर दें कि वे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रीलिटिगेशन/राजस्व प्रकरणों को चिन्हित कर निस्तारण करावें। सचिव द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि वे अपने स्तर से ग्रामीण क्षेत्रों में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करावें, ताकि आम जनमानस को जानकारी हो सके तथा वह उसका लाभ उठा सकें। बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारीगण द्वारा सचिव को अवगत कराया गया कि अब तक कुल लगभग 62000 प्रकरणों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हेतु चिन्हित किया गया है तथा अभी और अधिक प्रकरणों को निस्तारण हेतु चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है।
