बदलता स्वरूप अयोध्या। सरयू तट पर बड़ी संख्या में व्रती महिलाओं ने सूर्य के उदय होने के साथ सूर्यदेव का पूजन किया। छठ पर्व की महता के अनुरूप विधि विधान से सूर्यदेव को अर्घ्य देकर भांति भांति के फल तथा ठोकवा जैसी विशिष्ट मिष्ठान का भोग अर्पित किया। इस दौरान आस्था, उत्साह व उल्लास चरम पर रहा व्रती महिलाओं के साथ सहयोगी के रूप में बड़ी संख्या, में पुरुष व बच्चे भी सरयू तट पर पहुंचे जिसके सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए जल पुलिस व पुलिस मित्रों के सहयोग से छठ पर्व को सकुशल एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जल पुलिस प्रभारी रुबे प्रताप मौर्य, कांस्टेबल नित्यानन्द यादव, कांस्टेबल अखिलेश यादव, कांस्टेबल लालमणि के कांस्टेबल कमरुद्दीन व पुलिस मित्र के विजय कुमार, अंकित मोदनवाल, सागर सोनी के द्वारा संपन्न किया गया।
