बदलता स्वरूप बलरामपुर। अक्षय नवमी परिक्रमा का आयेाजन आज किया जायेगा। परिक्रमा झारखंडी मन्दिर से सुबह निकलेगी। जो परम्परागत परिक्रमा मार्ग से होते हुए पुनः झाारखण्डी मन्दिर पर समाप्त होगी। मंगलवार को अक्षय नवमी परिक्रमा कमेटी बलरामपुर द्वारा 111वी कार्तिक शुक्ल अक्षय नवमी परिक्रमा की जायेगी। परिक्रमा झारखंडी मन्दिर से निकलकर वीर विनय चोराहा से लक्ष्मी नरायाण मन्दिर चौक, मेजर चैराहा, कालीथान होते हुए बिजलीपुर मन्दिर पहुंचेगा। जहां पर पूजन अर्चन के बाद महाकाली मन्दिर, रानी तालाब हनुमान मन्दिर, तुलसीदास पोखरा, डिपवा बाग, नहर बालागंज, छोटी झारखंडी होते हुए भगवतीगंज गौशाला पहुंचेगा। गौशाला में एक घंटा विश्राम के बाद राधा कृष्ण मन्दिर नील बाग पैलेस होते हुए परिक्रमा पुनः झारखण्डी मन्दिर पर समाप्त होगी। अक्षय नवमी की परिक्रमा को देखते हुए नगर पालिका परिषद द्वारा भी युद्ध स्तर पर तैयारी की गई है। यह जानकारी देते हुए शुभेंद्र गौरव ने बताया की नगर पालिका परिषद द्वारा परिक्रमा मार्ग पर विशेष साफ सफाई की व्यवस्था करवाई गई है। वही नगर पालिका द्वारा भव्य शोभा यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए जगह जगह पानी के स्टाल आदि की व्यवस्था भी करवाई गई है। परिक्रमा शुरू होने से पूर्व ही पूरे परिक्रमा मार्ग की एक बार सफाई करवाकर चूने का छिड़काव करवाया जायेगा। उन्होंने कहा की नगर पालिका परिषद द्वारा यात्रा की शोभा बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
