बदलता स्वरूप गोंडा। प्रभारी जनपद न्यायाधीश श्रीमती पूजा सिंह के आदेश के अनुपालन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नितिन श्रीवास्तव द्वारा वनस्टाप सेन्टर, गोण्डा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वन स्टाप सेन्टर के केस वर्कर श्रीमती निधि त्रिपाठी के द्वारा अवगत कराया गया कि आज की तिथि मे कुल 8 पीड़िताए यहा पर अस्थाई रूप से निवासित है जिनमे से एक पीड़िता 5 नवम्बर से यहा पर रह रही है दौरान निरीक्षण सचिव द्वारा केस रजिस्टर का अवलोकन किया गया, केस रजिस्टर के अवलोकन के दौरान ये पाया गया कि दो पीड़िताए ऐसी है जिनकी सुपुर्दगी तो कर दी गयी है किन्तु उनकी सुपुर्दगी का केस रजिस्टर मे अंकन नही है तथा उनमे से एक पीडिता ऐसी है जिसका सुपुर्दगी नामा भी नही है ।इसके अलावा कुछ प्रार्थना पत्र ऐसे भी मिले जिनमे पीडिताओ की फोटोग्राफ नही लगी हुयी है इस पर जब सचिव द्वारा पूछताछ की गयी तो केसवर्कर द्वारा अवगत कराया गया कि कुछ थानो से प्रार्थनापत्र बिना फोटोग्राफ लगे हुये दिये जाते है इसी दौरान पीड़िताओ से भी मिला गया तथा उनसे यहा के खान-पान के बारे मे पूछा गया जिसका उत्तर उनके द्वारा संतोषजनक दिया गया। निरीक्षण के दौरान वनस्टाप सेन्टर की केस वर्कर निधि त्रिपाठी कम्प्यूटर आपरेटर रिचा त्रिपाठी काउन्सलर दीपसिखा शुक्ला एवम जिलाविधिक सेवाप्राधिकरण गोण्डा के कनिष्ठ लिपिक कन्हैयालाल तिवारी अंकित वर्मा चपरासी राहुल मिश्रा उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal