बदलता स्वरूप गोंडा। पत्रकार हितों में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने वाली राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ने अपने संगठन का विस्तार करते हुए देवीपाटन मंडल से दीपक कुमार श्रीवास्तव को मंडल अध्यक्ष बनाया गया तो वहीं बजरंग त्रिपाठी को मंडल प्रभारी, प्रमोद कुमार पांडेय को मंडल उपाध्यक्ष और महेश गोस्वामी को मंडल महासचिव राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र मिश्रा की संस्तुति पर बनाया गया है। मंडल अध्यक्ष ने बताया कि संगठन ने जो जिम्मेदारी हमें सौंपी है उसका पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि आए दिन पत्रकारों का उत्पीड़न हो रहा है जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मिश्रा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों के प्रति शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आशा है सभी पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे और पत्रकारों के हितों के लिए कार्य करेंगे। इस अवसर पर इंद्रेश श्रीवास्तव, योगेश मिश्रा, पवनदेव सिंह,अनिल, हसमत खान सहित उपस्थित पत्रकारों ने सभी पदाधिकारियों को बधाई दी।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal