जायसवाल समाज गोंडा व जैनस इनीशिएटिव के तत्वाधान में लगा कैंप
बदलता स्वरूप गोंडा। जैनस इनीशिएटिव एवं जायसवाल समाज गोण्डा के संयुक्त तत्वावधान में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर गांधी पार्क में आयोजित किया गया। इस नि:शुल्क कैंप में 100 मरीजों का ईसीजी, ब्लड शुगर के साथ परामर्श किया गया। नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में गोंडा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने कैंप का उद्घाटन करते हुए डा पंकज श्रीवास्तव का आभार व्यक्त करते हुए कहा यह एक सराहनीय कार्य हैः आजकल की भागदौड़ की जिंदगी में लोग स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देते हैं इससे आगे चलकर कई गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ता है इसके साथ-साथ हृदय रोगों के प्रति लोगों को जागरूकता का अभाव है अगर सही समय पर व्यक्ति का उपचार हो जाए तो उस व्यक्ति को इस गंभीर बीमारी से बचाया जा सकता है। चन्दन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल लखनऊ के वरिष्ठ कार्डिक सर्जन डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव ने आए हुए लोगों को अपने संबोधन में कहा हृदय रोग से बचने के लिए कम से कम 45 मिनट व्यायाम एवं मॉर्निंग वॉक करना चाहिए खाने में नमक व तेल का सेवन कम करें घी, मक्खन, तले हुए पदार्थ, मांस का सेवन बहुत ही सीमित एवं वसायुक्त मसालेदार भोजन से बचना चाहिए, इससे कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ जाती है, किसी भी प्रकार के तंबाकू का सेवन करने से बचना चाहिए। डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखना चाहिए। डॉ ए.के उपाध्याय ने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को छोटी-छोटी सी धड़कने तेज हो जाना, उल्टी आने का एहसास होना पसीना व चक्कर आना बच्चों में वजन ढंग से न बढ़ना, फेफड़ों में इन्फेक्शन होना, एक्सरसाइज करने में दिक्कत, हार्ट बीमारी के संकेत हो सकते हैं। इसलिए व्यक्ति को जागरूक होकर समय-समय पर जांच करवानी चाहिए। डॉ डी के राव ने कहा कि आज हमारे देश में मधुमेह व हृदय रोग की बीमारी बड़ी तेजी से फैल रही है यह बीमारी आजकल युवा वर्गों में अधिक पाई जा रही है।इसीलिए ऐसे ही नि:शुल्क कैम्प लगा कर लोगों को इस गम्भीर बीमारी से बचने के लिए लोगों को जागरूक करना होगा।


जायसवाल समाज गोण्डा के अध्यक्ष राजकुमार जयसवाल ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी लोगों को ध्यान रखना होगा और समय-समय पर ऐसे कैम्प लगा कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। दंत रोग विशेषज्ञ डॉ पीयूष रंजन ने कहा स्वास्थ्य के साथ-साथ दांतों का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। पवन जायसवाल ने कहा कि स्वस्थ मनुष्य पर स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए। इस जांच शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव, चेस्ट फिजिशियन डॉ. ए के उपाध्याय, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ डी के राव, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ किरन राव, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ पीयूष रंजन, एम डी मेडिसिन डा निशांत पाण्डेय ने 100 से अधिक मरीजों की जांच की। कैंप के सफल आयोजन में पंकज सिन्हा का विशेष योगदान रहा।




Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal