बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना अन्तर्गत उद्यान विभाग द्वारा स्थापित फ्लोर प्लांट (आटा मील) तुलसीपुर नेचुरल प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड द्धारा श्रावस्ती ब्रांड आटा का आज कलेक्ट्रेट कक्ष मे शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा उद्यम को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इस प्लांट के स्थापित होने से लोगो को लाभ मिल रहा है इससे लोगों को रोजी-रोजगार भी मुहैया हो सकेगा। उन्होने कहा कि जनपद में आटा उत्पादन का स्थायी प्लांट संचालित होने से श्रावस्ती ब्रांड आटा के नाम से प्रदेश भर मे जनपद श्रावस्ती को नई पहचान मिली है। इस अवसर पर प्लांट के निदेशक कृष्ण बहादुर वर्मा ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि श्रावस्ती ब्रांड आटा एंव मल्टीग्रेन आटा अनाजों के मिश्रण से बना आटा है। इसमें एक से अधिक प्रकार के अनाज प्रयोग किये जा रहे है, जैसे गेहूं, जई, जौ, बाजरा, मक्का अन्य। जो स्वास्थ के लिए लाभदायक है इस कम्पनी के माध्यम से 5 कुंटल प्रतिदिन उत्पादन किया जा रहा है। जिससे जनपद के प्रगतिशील कृषिको को लाभ मिल रहा है । इस दौरान जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी, नेचुरल फार्मिंग के विशेषज्ञ एंव प्रगतिशील कृषक अमित मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
