बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने बुधवार को भिनगा देहात स्थित देशी/विदेशी शराब एंव वियर की दुकान पर आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया इस दौरान उन्होने उठान एंव बिक्री पंजिका का भी अवलोकन किया और सभी दुकानो की लाइसेंस की जांच भी की दुकान पर सी0सी0टी0वी का निरन्तर संचालन और ओवर रेटिंग न होने पाए इसके लिए जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि जनपद मे संचालित देशी/विदेशी शराब एंव वियर की दुकान की निरन्तर मानीटरिंग की जाय और विभागीय नियमानुसार सभी व्यवस्थाए सुनिश्चित रखी जाय। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया है कि जिले मे अवैध मदिरा न बनने पाये और न बिकने पाये इसके लिए कारगर कदम उठाया जाए अर्न्तराष्ट्रीय सीमा क्षेत्रो मे विशेष निगरानी रखी जाय ताकि किसी भी दशा मे नेपाली शराब जिले मे न बिकने पाये यह सुनिश्चित किया जाय। इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी जी0 एस0 मिश्रा /आबकारी निरीक्षक बलराम सिंह सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal