बदलता स्वरूप बलरामपुर। भाजपा संगठन के नव नियुक्त जिला प्रभारी का स्वागत किया गया जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी ने वीर विनय चौराहे पर श्री हनुमान गढीं मंदिर, श्री विजलीपुर मंदिर एंव श्री देवीपाटन मंदिर में पूजा अर्चना कर महन्थ योगी मिथिलेश नाथ महराज का आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया। जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी भाजपा कार्यकत्ताओं से भेट कर वोटर चेतना महाअभियान की बैठक लेगे। इस अवसर पर आदर्श नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस, नगर अध्यक्ष भाजपा कृष्ण गोपाल गुप्ता, जिलाध्यक्ष भाजयुमो संदीप वर्मा, जिला महामंत्री भाजयुमो अक्षय शुक्ला, जिला मंत्री भाजयुमो अजीत ओझा, जयंत सिंह, संत प्रकाश, सुमित सिंह, नगर उपाध्यक्ष भाजपा राघवेंद्र कांत सिंह आदि उपस्थित थे।
