श्री राम जन्म महोत्सव समिति द्वारा कार्यक्रम आयोजित

अयोध्या। श्री राम जन्म महोत्सव के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों के क्रम में खेल आयोजनों के क्रम में खो-खो में उत्तर प्रदेश की लगभग 32 टीम ने प्रतिभाग किया एवं तलवारबाजी की 16 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसका शुभारंभ श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के समिति सदस्यों द्वारा किया गया।
श्री राम जन्म महोत्सव समिति की सहयोगी संस्था विवेक सृष्टि योग संस्थान द्वारा डॉ चैतन्य के नेतृत्व में योगोत्सव कार्यक्रम सुबह 5 बजे से शुरू होकर 7 बजे तक चला । इस योगोत्सव में 130 प्रतिभागी और 13 योगाचार्यो ने प्रतिभाग किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम — महोत्सव के अंतर्गत प्रथम दिवस की सांस्कृतिक संध्या में राम की पैड़ी पर स्थानीय कलाकारों द्वारा कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की गई जिसमें मुख्य रूप से चैती सोहर आदि की विधाएं सुनाई गई । सांस्कृतिक कार्यक्रम मैं मुख्य रूप से डॉक्टर कल्पना एस बर्मन ,डॉक्टर रोमा अरोड़ा ,वंदना शुक्ला, पूनम तिवारी श्रीमती नीतू शुक्ला, श्रीमती नीलम पाठक आदि ने अपनी प्रस्तुति दी ।