बदलता स्वरूप गोण्डा। बुधवार को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा गोण्डा टाउन हाल में एक दिवसीय जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोकगीत, लोकनृत्य, पोस्टर मेकिंग, स्टोरी लेखन, डिक्लेमेशन समेत विभिन्न प्रतियोगिताओं में जनपद के 15 से 29 वर्ष के बच्चों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शत किया। प्रतियोगिता में लोकगीत एकल में अर्चना यादव, लोकगीत सामूहिक में नारी ज्ञानस्थली पी.जी. कालेज, लोकनृत्य एकल में नववर्षा ओझा स्टोरी लेखन में अवनीश मौर्या, डेक्लेमेशन में प्रिया शुक्ला, पोस्टर मेकिंग में महनिश मेराज व लोकनृत्य समूह में जीजीआईसी की बालिकाओं को प्रथम पुरस्कार मिला। उक्त कार्यक्रम के विजेताओं को जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन भी किया। प्रथम पुरस्कार प्राप्त बच्चे 23 नवंबर को टाउन हॉल में मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मौली व अन्य अधिकारी व प्रतिभागी बच्चे मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal