बदलता स्वरूप गोंडा। बुधवार को श्री गांधी आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज खरगूपुर में आयोजित वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले का उद्घाटन माननीय विधायक मेहनौन विनय कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया। उन्होंने बताया है कि आयोजित रोजगार मेले में 847 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, तथा 14 कंपनियों द्वारा रिज्यूम के माध्यम से 401 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
इस अवसर पर सेवायोजना विभाग तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ सहित सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
