बदलता स्वरूप गोण्डा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नितिन श्रीवास्तव, अपर जिला जज की अध्यक्षता में जनपद गोण्डा के जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक आयुक्त, खाद्य एवं औषधि, जिला आबकारी अधिकारी, उपश्रमायुक्त, जिला समाज कल्याण अधिकारी, उप निदेशक-कृषि, प्रभागीय वनाधिकारी की बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 09.12.2023 में अधिक से अधिक प्रीलिटिगेशन प्रकरणों को चिन्हित कर निस्तारण करने के परिप्रेक्ष्य में आहूत की गयी। सचिव द्वारा बैठक में उपस्थित जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, प्रभारी सहायक आयुक्त खाद्य एवं औषधि अजीत कुमार मिश्र, जिला आबकारी अधिकारी राजनाथ, उपश्रमायुक्त योगेश दीक्षित, जिला समाज कल्याण अधिकारी के क0सहा0 अरूणेन्द्र प्रताप सिंह, उप निदेषक-कृषि के स्टेनो जव्वाद अली, प्रभागीय वनाधिकारी पंकज कुमार शुक्ला को आदेशित किया गया कि वे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों को चिन्हित कर निस्तारण करावें तथा आप लोग पूर्व में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित प्रकरणों से अधिकाधिक प्रकरणों का निस्तारण कराने का प्रयास करें। इस सम्बन्ध में आप सभी अपने अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारीगण के साथ बैठक करें तथा यह निर्देषित कर दें कि वे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रीलिटिगेशन प्रकरणों को चिन्हित कर निस्तारण करावें। सचिव द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि वे अपने स्तर से ग्रामीण क्षेत्रों में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करावें, ताकि आम जनमानस को जानकारी हो सके तथा वह उसका लाभ उठा सकें। बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारीगण द्वारा सचिव को अवगत कराया गया कि अब तक कुल लगभग 13000 प्रकरणों में निस्तारण हेतु चिन्हित किया गया है तथा अभी और अधिक प्रकरणों को निस्तारण हेतु चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है।
