बदलता स्वरुप अयोध्या प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली में बीती रात 14 कोसी परिक्रमा करने आई वृद्ध महिला सरस्वती पत्नी जगदम्बा प्रसाद निवासी मनकापुर गोंडा की रहने वाली हैं जो परिक्रमा करने के पूर्व सरयू स्नान घाट पर स्नान के दौरान नदी में चोट लग जाने की वजह से घायल हो गई, जिनको घायल अवस्था में देखकर ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस के प्रभारी रुबे प्रताप मौर्य,कांस्टेबल नित्यानन्द यादव व गौ सेवक रितेश दास के द्वारा अस्थायी उपचार केंद्र में ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने एंबुलेंस से श्री राम चिकित्सालय के लिए व चीता 18 के माध्यम से भर्ती करवाया गया जहाँ पर उनका सुचारू रूप से इलाज किया गया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal