धूमधाम से निकली बाबा खाटू श्याम की निशान शोभायात्रा

बदलता स्वरूप गोण्डा। श्री श्याम प्रभू की जन्म जयन्ती कार्तिक सुदी एकादशी (देवउठनी एकादशी) पर्व पर गुरुवार को प्रातः भव्य निशान शोभा यात्रा श्री राम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला, रानी बाजार से निकाली गई। उक्त यात्रा महाराजा अग्रसेन चौक, बड़गांव पुलिस चौकी होते हुये वापस श्री श्याम मन्दिर पहुंचीं। इस शोभा यात्रा में रंग बिरंगी ध्वजा के साथ पुरुष, महिलायें एवं बच्चे शामिल हुए। भक्त मेरे खाटू वाले का जन्मदिन आया है…-आयो सांवरियों सरकार लीले पर चढ़ के .. दीवाली गई ग्यारस आया मेरे बाबा का जन्मदिन आया . आदि कई भजन की धुन एवं डीजे की थाप पर प्रेमियों का हुजूम नगर की सड़कों को खूब झूमे और पूरा नगर श्याममय बन गया। रास्ते में स्वयं सेवकों द्वारा सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गई। पूरे मन्दिर के प्रांगण को फूल, गुब्बारे, एल.ई.डी. लाइट द्वारा सजाया गया है। निशान यात्रा में बहराइच, फैजाबाद, नानपारा, मनकापुर, इटियाथोक, उतरौला, नवाबगंज, करनैलगंज और गुजरात फ्रांस से सूरत जिले से श्याम प्रेमी भी शामिल हुए। निशान यात्रा के दौरान सुरेश भावसिंहका, गोविंद जालूका, अनिल मित्तल, विमलेश सिंघल, विशाल बंसल, भाजपा नगर अध्यक्ष विशाल अग्रवाल, आशीष भावसिंहका, परमानंद शर्मा,सरोज अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, प्रेमलता सिंघल, पूनम मित्तल, ज्योति मित्तल,प्रिया भावसिंहका सहित अन्य भक्तजन मौजूद रहे।