विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ रवाना, गाँव-गाँव पहुचाई जायेगी सरकार की योजनाए

बदलता स्वरूप बलरामपुर। जनपद के विकास भवन परिसर से विकसित भारत संकल्प यात्रा को भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ला द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त अवसर पर जिला महामंत्री वरूण सिंह, जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी, जिला मंत्री अवधेश तिवारी, अधिकारी गण उपस्थित रहे । विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत वैन के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ गाँव गाँव तक पहुचाया जायेगा जिसमें तमाम विभागों के अधिकारी व कर्मचारी साथ चलेंगे मौके पर ही लोगों को योजनाओं से जोड़ा जायेगा। सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि यह केंद्र एवं प्रदेश सरकार की बहुत अच्छी पहल है इससे गाँव के लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे पता चलेगा और वो अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी हर वैन के साथ रहेंगे जिससे निर्धारित स्थल पर वैन अवश्य पहुंचे।