मुख्यमंत्री को पोस्ट कार्ड भेज छात्रों ने जताया आभार

बदलता स्वरूप बलरामपुर। मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय बलरामपुर में बनाए जाने को लेकर कृषक राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरदौरी श्रीदत्तगंज की छात्राओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद ज्ञापित किया है। छात्राओं ने पोस्टकार्ड लिखकर मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग लखनऊ को भेजा है। छात्राओं ने लिखा है की बलरामपुर में विश्वविद्यालय बनने से उच्च शिक्षा प्राप्त करने का उनका सपना पूरा होगा। इसके लिए सभी छात्राओं ने मुख्यमंत्री को बलरामपुर में ही विश्वविद्यालय स्थापित कराए जाने को लेकर उनका आभार प्रकट किया है। यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रबंधक सर्वेश सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय की मांग जब बलरामपुर के लिए की जा रही थी तभी विद्यालय के छात्रों ने उच्च शिक्षा और अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए विश्वविद्यालय बलरामपुर में बनवाई जाने की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की थी। उन्होंने बताया कि इस अभियान में विद्यालय के छात्रों द्वारा सैकड़ो की संख्या में पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री को भेजा गया था। जिसका परिणाम यह है कि मुख्यमंत्री ने तराई क्षेत्र के युवाओं सहित जिले के आसपास के छात्र छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनके उच्च शिक्षा के लिए बलरामपुर जिले को चुना है और अब जिले में मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय का निर्माण होने जा रहा है।