मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले में 138 जोडों का हाथ हुआ पीला, थामा एक-दूसरे का हाथ

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा के निर्देशानुसार एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह के मार्गदर्शन में जिले में 03 स्थानों पर भव्य कार्यक्रम आयोजित कर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। विकास खण्ड हरिहरपुररानी एंव विकास खण्ड सिरसिया मुख्यालय पर आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा, विकास खण्ड इकौना एवं विकास खण्ड गिलौला के अन्तर्गत आयोजित सीताद्वार मन्दिर पर आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विधायक राम फेरन पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष पाण्डेय, ने वर-वधुओं को आर्शीवाद दिया। विकास खण्ड हरिहरपुरानी में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत के साथ ब्लाक प्रमुख सुभाष सत्या, रणवीर सिंह, खण्ड विकास अधिकारी जय प्रकाश, सीताद्वार मन्दिर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गिलौला प्रकाश चन्द्र, विनय कुमार तिवारी, समाज कल्याण अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी नन्द लाल, खण्ड विकास अधिकारी सी0 बी0 तिवारी, जनप्रतिनिधिगण एवं सम्बन्धित अधिकारीगण तथा वर एवं वधु के परिवार/सम्बन्धीगण उपस्थित रहे।

जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 अमर नाथ यति ने बताया है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान अनुसूचित जाति के 38, अनुसूचित जनजाति के 0, पिछडा वर्ग के 41, सामान्य वर्ग के 16 व अल्पसंख्यक वर्ग के 43 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ। विकास खण्ड गिलौला के 35, विकास खण्ड इकौना के 42, हरिहरपुररानी के 08, नगर पालिका परिषद भिनगा के 02, विकास खण्ड जमुनहा के 12, विकास खण्ड सिरसिया के 39, इस प्रकार जनपद में कुल 03 स्थानों पर आयोजित हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 138 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान मौजूद जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, गणमान्य व सम्भ्रान्तजन द्वारा नव विवाहित जोड़ों को सुखमय दाम्पत्य जीवन का आर्शीवाद देते हुए विदाई दी। सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान नव दम्पतियों को शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार उपहार भी भेंट किये गये।