विकसित संकल्प यात्रा वैन से केन्द्र एंव प्रदेश सरकार की योजनाओ का किया जायेगा प्रचार प्रसार – विधायक

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। विधायक राम फेरन पाण्डेय ने विकास खण्ड इकौना स्थित सीताद्वार मंदिर परिसर मे विकसित संकल्प यात्रा वैन का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर विधायक ने कहा कि केन्द्र एंव प्रदेश सरकार जन जन को लाभाविन्त करने हेतु प्रतिबद्ध है देश के प्रधानमंत्री जी एंव मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में गरीब कल्याण के संकल्प को पूरा किया जा रहा है। उन्होने कहा कि पहले योजनाएं केवल कागज पर ही बनती थी। आज किसी भी योजना की घोषणा से लेकर उसके लागू होने तक उसकी लगातार मॉनिटरिंग की जाती है। चाहे वह प्रधानमंत्री आवास हो, उज्जवला योजना हो, स्वच्छता मिशन, स्वामित्व योजना, उजाला, आदि जैसी योजनाओं का लाभ सीधे आज जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों, गरीबों को आगे बढ़ाने तथा गांवो एवं शहरों को विकसित करने के लिए अनेक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ जनपद में विकसित भारत संकल्प यात्रा 26 जनवरी, 2024 तक संचालित रहेगी, जिसमें जन हितार्थ केंद्र-राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन के माध्यम से भारत सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं का ऑडियो/विजुअल प्रदर्शन द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। उन्होने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि जनसामान्य/आम नागरिकों को केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी/लाभार्थीपरक योजनाओं के विषय में जानकारी/लाभान्वित कर उन्हें जागरूक किया जाए, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ सुगमता से पहुंच सके और जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उनका लाभ पात्र व्यक्तियों को मिल सके।उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में आयुष्मान भारत (ग्रामीण), पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि व्यापक प्रचार-प्रसार कर लाभ दिलाया जायेगा। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत आभियान, पीएम आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत अभियान (शहरी), पीएम ई-बस सेवा, कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन (अमृत), पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, पीएम सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान अवसंरचना, खेलों इंडिया, आरसीएस उड़ान और वंदे भारत ट्रेनें और अमृत भारत स्टेशन योजनाए प्रमुख है।

इस अवसर पर उप निदेशक कृषि कमल कटियार ने विधायक को अवगत कराया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड के गांव-गांव जाकर लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जायेगीं। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 अमर नाथ यति, जिला पंचायत राज अधिकारी नन्द लाल, जिला कृषि अधिकारी अनिल मिश्रा, खण्ड विकास अधिकारी गौरव पुरोहित, विनय कुमार तिवारी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रकाश चन्द सहित अन्य जनप्रतिनिधि एंव अधिकारी एंव कर्मचारीगण उपस्थित रहे।