पुरानी पेंशन स्कीम लागू हो, किया धरना प्रदर्शन

बदलता स्वरूप गोण्डा। सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय परिसंघ के आवाहन पर नई पेंशन स्कीम को बंद कर पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ सम्बद्ध भारतीय रेलवे मजदूर संघ भारतीय मजदूर संघ एवं रेलवे के अन्य इकाई में भारतीय रेलवे मजदूर संघ से संबंधित सभी संगठन द्वारा 22 नवंबर 2023 को नई दिल्ली के जंतर मंतर पर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया और सफल धरना के तत्पश्चात वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने के लिए संगठन के 9 सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा ज्ञापन दिया गया, के दौरान वित्त मंत्री द्वारा एनपीएस मुद्दे पर संघ को सकारात्मक प्रतिक्रिया दी गयी। धरना प्रदर्शन में पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के गोंडा से सहायक महामंत्री सुनील विश्वकर्मा, मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल, शाखा मंत्री ऋग प्रसाद व उमाशंकर शर्मा, सहायक मंत्री विनीत कुमार शुक्ला के साथ साथ अन्य कई पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।