बदलता स्वरूप श्रावस्ती। वरिष्ठ जन व दिव्यांगों के लिए शुक्रवार जमुनहा ब्लाक सभागार में परीक्षण कैंप का आयोजन हुआ। शाम पांच बजे तक ही करीब चार सौ से अधिक लोग अपना परीक्षण करा चुके थे। इसके बाद भी लोगों की लंबी कतार रही। अब तक जिले में 2241 वृद्ध व दिव्यांग कैंप में आकर परीक्षण करा चुके हैं। दिव्यांग व वरिष्ठ जनों के लिए भारत सरकार के एडिप व वयोश्री योजना के तहत सहायक उपकरण व कृत्रिम अंग दिया जाता है। इसके लिए जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र व रेडक्रास की ओर से परीक्षण कैंप का आयोजित एलिम्को कानपुर के सहयोग से किया गया। शुक्रवार को जमुनहा ब्लाक का पहला परीक्षण कैंप ब्लाक सभागार मे आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ खंड विकास अधिकारी ने किया। इस मौके पर शाम चार बजे तक 400 से अधिक लोगों का परीक्षण किया जा चुका था। जबकि 200 से अधिक लोग परीक्षण के इंतजार में थे। इससे पहले सिरसिया व हरिहरपुरारानी विकास खंड में तीन तीन परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया था। इसमें कुल 2241 लोगों ने कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण के लिए परीक्षण कराया।
इसमें से सिरसिया में वयोश्री योजना के तहत 1046 व एडिप योजना के तहत 68 कुल 1114 व हरिहरपुररानी में वयोश्री योजना के तहत 1054 व एडिप के तहत 72 कुल 1129 लोग अपनी परीक्षण करा चुके हैं। जिले में आयोजित परीक्षण कैंप के बारे में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने बताया है कि वयोश्री योजना के तहत वृद्धजनों को 28 प्रकार के उपकरण दिए जाते हैं। इसमें दांत, चश्मा, कई प्रकार की छड़ी, व्हील चेयर कमोड के साथ, वाकर शामिल है। तो एडिप के तहत दिव्यांगजनों को कान की मशीन, मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, सामान्य ट्राई साइकिल के साथ ही वैशाखी व अन्य उपकरण शामिल है। यहीं नहीं किसी दिव्यांग का हाथ व पैर कटा है तो उन्हें वह भी कृत्रिम लगाया जाएगा। यह सभी निशुल्क है।