रघुवंश अभिराम सेवा शिविर में की गई परिक्रमाथियों की सेवा

बदलता स्वरूप अयोध्या। पंचकोशी परिक्रमा मार्ग साकेत गैस एजेंसी के निकट अखिल भारतीय श्री पंच निर्वीणी अनी अखाड़ा के पूर्व अध्यक्ष महंत धर्मदास और श्री रघुवंश संकल्प सेवा ट्रस्ट अयोध्या धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी दिलीप दास त्यागी महाराज के संयोजन में रघुवंश अभिराम सेवा शिविर लगाकर के पंचकोसी परिक्रमा कर रहे लाखों श्रद्धालुओं की सेवा की गई। यह आयोजन अभिराम दास वेद वेदांग विद्यापीठ एवं रघुवंस संकल्प सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में लगाया गया।जिसमें श्रद्धालुओं को चाय दवा काफी पिलाकर सेवा की गई। और परिक्रमाथियो के लिए विश्राम शिविर की भी व्यवस्था की गई थी जिसे परिक्रमा कर रहे परिक्रमाथी थक जाने पर आराम कर सके। स्वामी दिलीप दास त्यागी महाराज ने बताया कि सेवा का सबसे बड़ा धर्म है हमारे प्रभु श्री राम की जन्मस्थली में देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं की सेवा करना हम संतों का कर्तव्य है और हम रामजी के सेवक हैं।इसलिए अयोध्या में जो भी व्यक्ति आता है। वह हमारे आराध्य का भक्त होता है और हम उसके सुख सुविधा का ध्यान रखें कोई कष्ट ना हो यह हमारा कर्तव्य है।